Kolkata Murder Case

  • आईएमए ने देशव्यापी बंद की घोषणा की

    नई दिल्ली। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ दुष्कर्म एवं हत्या मामले में देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। आईएमए ने कहा है कि शनिवार को सुबह छह बजे से लेकर रविवार 18 अगस्त को सुबह छह बजे तक 24 घंटे के लिए आधुनिक चिकित्सा के डॉक्टरों की देशव्यापी सेवा बंद करने की घोषणा की है। इस दौरान सभी आवश्यक सेवाएँ जारी रहेंगी। आपातकालीन विभाग में कर्मचारी मौजूद रहेंगे। नियमित ओपीडी नहीं चलेगी और वैकल्पिक सर्जरी नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि कोलकाता के आर जी कर...

  • कोलकाता कांड पर आखिरकार बोले राहुल

    नई दिल्ली। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के पांच दिन के बाद आखिरकार कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए राज्य सरकार की एजेंसियों को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाने की बजाय दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के शासन वाले पश्चिम बंगाल में हुई इस घटना पर ज्यादातर विपक्षी पार्टियों के नेता चुप्पी साधे हुए हैं या सरकार की सीधी आलोचना से बच रहे हैं। बहरहाल, घटना के पांच दिन के बाद राहुल...