Kondli village

  • नोएडाः महिला की हत्या कर शव दफनाने पर पति समेत तीन गिरफ्तार

    नोएडा। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर (Gautam Budh Nagar) जिले के कोंडली गांव (Kondli village) में एक महिला की कथित तौर पर हत्या कर उसका शव जमीन में दफनाए जाने के मामले में पुलिस ने उसके पति समेत तीन लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया जबकि मामले में आरोपी चार अन्य लोग फरार हैं। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया, गांव कामबक्शपुर में रहने वाले जोगेंद्र उर्फ लाला की 2015 में सरिता (26) के साथ शादी हुई थी। सरिता होली वाले दिन आठ मार्च से लापता थी। इस मामले में उसके पति ने थाना नॉलेज पार्क में...