Krishna Kumar

  • कृष्ण कुमार की बेटी Tishaa Kumar का हुआ अंतिम संस्कार, श्रद्धांजलि देने पहुंचा बॉलीवुड

    मुंबई: टी-सीरीज के सह मालिक कृष्ण कुमार की बेटी Tishaa Kumar का कैंसर से लंबे समय से जूझने के बाद निधन हो गया। और उनका अंतिम संस्कार मुंबई में किया जा रहा है। जहां बॉलीवुड की हस्तियां उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचीं। रितेश देशमुख, सई मांजरेकर, सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा और अन्य लोग जलमग्न मुंबई से होते हुए श्मशान घाट पहुंचे। बॉलीवुड की हस्तियों ने तिशा कुमार को श्रद्धांजलि दी रितेश और सई के अलावा, भूषण कुमार, दिव्या खोसला कुमार और कुशाली कुमार भी अंतिम संस्कार में नजर आए। साजिद खान, फराह खान और जावेद जाफरी भी श्रद्धांजलि देने...