जम्मू कश्मीर में लगातार चौथे दिन मुठभेड़
श्रीनगर। मंगलवार को लगातार चौथे दिन जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। देर शाम तक यह मुठभेड़ जारी थी। इससे पहले शनिवार, रविवार और सोमवार को तीन अलग अलग इलाकों में आतंकवादियों से मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना के छह जवान और एक सिपाही शहीद हो गए। मंगलवार को जम्मू कश्मीर के डोडा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें दो से तीन आतंकियों के फंसे होने की खबर है। जम्मू डिविजन के डोडा में यह एक महीने में चौथी मुठभेड़ है। वहां 11 और 12 जून को दो आतंकवादी हमले हुए...