Kumbhe waterfall

  • ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार की 300 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत

    मुंबई की ट्रैवल इन्फ्लुएंसर आनवी कामदार, 27, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में प्रसिद्ध कुंभे जलप्रपात पर इंस्टाग्राम रील फिल्माने के दौरान एक खाई में गिरने से दुखद रूप से मर गईं। इंस्टाग्राम पर @theglocaljournal के नाम से मशहूर कामदार एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थीं, जो अपनी यात्राओं का दस्तावेजीकरण बड़ी संख्या में लोगों के साथ करती थीं। कामदार 16 जुलाई को सात दोस्तों के समूह के साथ झरने की सैर पर निकली थीं। मानगांव पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, यात्रा के दौरान, वीडियो शूट करते समय वह फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गईं। इस घटना के बाद...