Kurdish Rebels

  • तुर्की ने कुर्द विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए

    Turkey Air Strike :- तुर्की सेना ने उत्तरी इराक में हवाई हमले किए और प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 20 ठिकानों को नष्ट कर दिया। देश के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। रविवार शाम मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान का हवाला देते हुए बताया कि तुर्की के हवाई हमलों ने गारा, हाकुर्क, मेटिना और कंदील में पीकेके ठिकानों को निशाना बनाया। सैन्य अभियान रविवार सुबह दो हमलावरों द्वारा राजधानी अंकारा में तुर्की के आंतरिक मंत्रालय की इमारत के सामने बम हमले का प्रयास करने के बाद शुरू हुआ, जिसमें दो पुलिस अधिकारी मामूली रूप से घायल हो...