45 भारतीयों के शव लेकर कुवैत से केरल पहुंचा वायुसेना का विमान
कोच्चि। कुवैत में 12 जून को हुए भीषण अग्निकांड (Massive Fire) में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर वायुसेना (Air Force) का विशेष विमान शुक्रवार को कोच्चि में लैंड किया। बाद में इस विमान को दिल्ली ले जाया जाएगा। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan), केंद्रीय राज्य मंत्री सुरेश गोपी, विपक्ष के नेता वी.डी. सतीसन और राज्य के कई कैबिनेट मंत्री हवाई अड्डे पर मौजूद थे। राज्य के कानून मंत्री पी. राजीव ने कहा कि चूंकि मृतकों की अधिकतम संख्या केरल से थी, इसलिए विमान पहले यहां उतरा है। यही विमान बाकी शवों को लेकर दिल्ली चला जाएगा।...