Laila Majnu Re-release

  • भाभी-2 की लैला-मजनू होगी री-रिलीज, इस तारीख से थिएटर्स में बिखरेगी जलवा

    Laila Majnu Re-release: तृप्ति डिमारी एनिमल फिल्म के बाद भाभी-2 के नाम से बड़ी ही मशहूर हुई थी. रणबीर कपूर स्टारर एनिमल में जोया का किरदार निभाकर मशहूर हुईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमारी की फिल्म लैला मजनू एक बार फिर से थिएटर्स में रिलीज हो रही है. 2018 में रिलीज हुई यह फिल्म बतौर लीड एक्ट्रेस तृप्ति की पहली फिल्म थी। इसमें उनके अपोजिट अविनाश तिवारी नजर आए थे. फिल्म का डायरेक्शन इम्तियाज के भाई साजिद अली ने किया था ALSO READ: सुनील शेट्टी ने मंगलुरु वाले घर में रखी ‘नाग पंचमी’ की पूजा पोस्ट के जरिए जानकारी साझा की फिल्म के...