Lakshmi Manchu

  • तापसी और रकुल की शादी मेरे लिए काफी भावुक पल: लक्ष्मी मांचू

    मुंबई। एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू (Lakshmi Manchu) ने खुलासा किया है कि उनकी खास दोस्त तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की शादियों के दौरान उनकी भूमिका सबसे अच्छी थी। तापसी ने 23 मार्च को उदयपुर में अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो के साथ शादी की, जबकि रकुल ने 21 फरवरी को गोवा में एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लिए। लक्ष्मी ने बताया कि उन्होंने अपनी दोस्त तापसी और रकुल की शादी में 'दुल्हन की सहेली' की भूमिका निभाई थी। Lakshmi Manchu उन्होंने कहा मेरे पास 'दुल्हन की सहेली' की बड़ी जिम्मेदारी थी।...