Sunny Leone पर चढ़ा गणपति का रंग, लालबागचा राजा पहुंची एक्ट्रेस
Bollywood Celebs At Lalbaugcha Raja: महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. महाराष्ट्र में लालबागचा राजा के दर्शन करने करोड़ों लोग पहुंचते है. लालबागचा राजा के दरबार में VIP से लेकर आमजन तक सभी लोग दर्शन करने आते है. इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्रिटी पर गणपति का रंग शुमार है. इन दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्रिटी लालबागचा राजा के दरबार में दर्शन को पहुंच रहे है. आज सनी लियोनी अपने पति डेनियल वेबर के साथ मुंबई में लालबागचा राजा के दर्शन करते हुए देखी गईं. इस दौरान कपल ने ट्रेडिशनल लुक में नजर आया. सनी लियोनी और पति...