तेलंगाना हाईकोर्ट ने 2 जाति समूहों को भूमि आवंटन पर रोक लगाई
Telangana High Court :- तेलंगाना उच्च न्यायालय ने बुधवार को राज्य सरकार द्वारा दो जाति समूहों, वेलामा और कम्मा को सामुदायिक भवन बनाने के लिए भूमि आवंटन पर रोक लगा दी। एक अंतरिम आदेश में, अदालत ने 2021 में जारी सरकारी आदेश (जीओ 47) पर रोक लगा दी, जिसमें दो जाति समूहों को 5-5 एकड़ के दो भूमि पार्सल आवंटित किए गए थे। मुख्य न्यायाधीश उज्ज्वल भुइयां और न्यायमूर्ति एन. तुकारामजी की खंडपीठ ने फैसला सुनाया कि जीओ पर अगले आदेश तक रोक रहेगी और आदेश दिया कि उक्त भूमि पर कोई काम जारी न रखा जाए और सुनवाई 2...