Landmine

  • बारूदी सुरंग की चपेट में आने से जवान घायल

    बीजापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए बारूदी सुरंग (Landmine) की चपेट में आने से एक सहायक उपनिरीक्षक घायल हो गए। घायल जवान का प्रारंभिक उपचार बासागुड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (Basaguda Primary Health Center) में किया गया, जिसके बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हेलीकाॅप्टर (Helicopter) से रायपुर रवाना किया गया।  पुलिस अधीक्षक आंजनेय वैष्णव (Anjaneya Vaishnav) ने बताया कि आज सुबह केन्द्रीय सुरक्षा बल तर्रेम थाना के अंतर्गत पेगड़ापल्ली 153 कैम्प से सुकमा सड़क मार्ग (Sukma Road) पर नक्सली अभियान पर जवानों का दल निकला था। कुछ दूरी पर जाने के बाद केन्द्रीय सुरक्षा...