‘मेरी आवाज ही पहचान है’… अंतिम सफर पर लता दीदी, पीएम मोदी होंगे शामिल, दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
मुंबई | Lata Mangeshkar Death: भारत की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर का निधन आज रविवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्तपाल में निधन हो गया है। लता दीदी को 8 जनवरी को कोरोना संक्रमण और निमोनिया होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 92 साल की दीदी पिछले 29 दिनों से अस्तपाल में भर्ती थी, लेकिन कल से ही उनकी हालत नाजुक हो गई थी और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। आज शाम उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। लता दीदी को अंतिम विदाई देने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पहुंचेंगे। ये भी पढ़ें:- मोदी-शाह ही बोल रहे “सपा जीती...