अरविंद केजरीवाल की ‘मेडिकल’ जमानत याचिका पर पांच जून तक फैसला सुरक्षित
नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) की एक अदालत ने शराब घोटाले (Alcohol Scandal) के आरोपों से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मेडिकल आधार पर सात दिनों की जमानत की मांग करने वाली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अंतरिम जमानत याचिका पर शनिवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा (Kaveri Baweja) ने कहा कि मामले में पांच जून को फैसला सुनाया जाएगा। ईडी की तरफ से अदालत में पेश भारत के सॉलिसिटर जनरल (SGI), तुषार मेहता और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल (ASG), एस.वी. राजू ने जमानत याचिका का विरोध किया। उन्होंने चुनाव प्रचार के...