श्रीमाधोपुर बार संघ चुनाव बना आफतः दो गुटों के झगड़े में एक वकील की मौत, एक घायल
सीकर। राजस्थान में सीकर जिले के श्रीमाधोपुर बार संघ (Srimadhopur Bar Association) के चुनाव के बाद वकीलों के दो गुटों में हुए झगड़े में एक वकील की मौत (killed) हो गई जबकि एक अन्य वकील गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को एडवोकेट दिनेश सिंह शेखावत के अभिभाषक संघ के अध्यक्ष निर्वाचित होने की खुशी में रींगस-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक होटल में कल रात समर्थक वकीलों की पार्टी चल रही थी। इसी दौरान दूसरे गुट के वकील सत्यवीर घोसल्या कुछ लोगों के साथ एक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए और दोनों गुटों में...