leaking roof

  • नए संसद भवन में टप, टप पानी

    नई दिल्ली। दिल्ली में बुधवार की बारिस में नई संसद की इमारत से ‘‘पानी के रिसाव’’ हुआ।छत से पानी टपकता हुआलॉबी के फ्लोर पर फैलने से रोकने के लिए बाल्टी रखी गई।इस पर विपक्षी नेताओं ने कटाक्ष करते हुए कहां कि बाहर पेपर लीक है और संसद भवन में भी ‘लीक’ हो गया है। कांग्रेस के लोकसभा सदस्य मणिकम टैगोर ने ‘एक्स’ पर नए संसद भवन की एक लॉबी में छत से पानी रिसने और उसे इकट्ठा करने के लिए रखी बाल्टी का एक वीडियो पोस्ट किया।उन्होंने लोकसभा में इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कार्यस्थगन प्रस्ताव लाने के लिए...