leopard

  • तेंदुए को पकड़ने के लिए ड्रोन से निगरानी

    रांची। झारखंड के वन विभाग ने एक ‘आदमखोर’ बाघ को पकड़ने के लिए 50 ‘ट्रैप’ कैमरे, एक ड्रोन (Drone) और बड़ी संख्या में कर्मचारियों को तैनात किया है। इस तेंदुए (leopard) ने पलामू (Palamu) मंडल में 10 दिसंबर से अब तक चार बच्चों (children) की जान (killed) ले ली है। एक अधिकारी ने बताया कि विभाग ने तेंदुए को बेहोश कर पकड़ने के लिए हैदराबाद के रहने वाले मशहूर शिकारी नवाब शफत अली खान की भी सेवा ली है। आशंका जताई जा रही है कि गढ़वा जिले के तीन और लातेहार जिले के एक सहित सभी चार बच्चों की इसी...