पुलवामा हमले में शामिल पूरे मॉड्यूल का भंडाफोड़
श्रीनगर। इंस्पेक्टर जनरल कश्मीर ऑप्स एम.एस. भाटिया (M. S. Bhatia) ने मंगलवार को कहा कि 2019 के पुलवामा हमले में शामिल पूरे मॉड्यूल (Module) का भंडाफोड़ कर दिया गया है। 14 फरवरी, 2019 को राष्ट्र की सेवा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों के सम्मान में दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले के लेथपोरा (Lethpora) में शहीद स्मारक पर सीआरपीएफ (CRPF) द्वारा पुष्पांजलि समारोह (Wreath Laying Ceremony) आयोजित किया गया। एमएस भाटिया, महानिरीक्षक कश्मीर ऑप्स सेक्टर, ने कहा- राष्ट्र हमेशा उन सैनिकों का ऋणी रहेगा, जिन्होंने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए बहादुरी से...