केजरीवाल ने बेल बॉन्ड नहीं भरा
नई दिल्ली। शराब नीति में हुए कथित घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अभी जेल में ही रहना होगा। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आठ अगस्त तक बढ़ा दी। उन्हें तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। ईडी के धन शोधन के मामले में भी उन्हें 31 जुलाई तक जेल में ही रहना होगा। असल में 12 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को अंतरिम जमानत दे दी थी, लेकिन उनकी तरफ से अभी तक बेल बॉन्ड नहीं भरा गया है। गौरतलब है कि केजरीवाल को...