अमेरिका में लिस्टेरिया बीमारी से 8 की मौत
Image Source IANS लॉस एंजेलिस। अमेरिका में लिस्टेरिया बीमारी (Listeria Disease) से 8 लोगों की मौत हो गई है और 50 से अधिक लोग बीमार हो गए हैं। अमेरिकी रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों ने इस बात की पुष्टि की है। लिस्टेरिया एक ऐसा जर्म है जो मांस और खाद्य पदार्थों में फ्रिज के तापमान पर भी रह सकता है। सीडीसी के अनुसार, इस बीमारी के लक्षण कुछ लोगों में दिखने में कम से कम 10 सप्ताह तक का समय ले सकता है। महामारी विज्ञान, प्रयोगशाला और ट्रेसबैक डेटा (Traceback Data) से पता चलता...