Liton Kumar Das

  • बुख़ार के चलते लिटन कुमार दास एशिया कप से बाहर

    Liton Kumar Das :- बांग्लादेश को एशिया कप शुरू होने से ठीक पहले गहरा झटका लगा है। बांग्लादेश के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज़ लिटन कुमार दास वायरल फ़ीवर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वह बाक़ी के दल के साथ श्रीलंका भी नहीं जा पाए हैं और अब उनका स्थान अनामुल हक़ लेंगे, जो ख़ुद शीर्ष क्रम में बल्लेबाज़ी करते हैं और कीपिंग भी कर सकते हैं। 30 वर्षीय अनामुल पिछली बार दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के लिए भारत के ख़िलाफ़ वनडे मैच का हिस्सा रहे थे। उनके नाम 44 मैचों में 30.58 की औसत से 1254 रन...