ठाणे में लिव-इन पार्टनर ने युवती के किए टुकड़े-टुकड़े
Maharashtra News :- महाराष्ट्र के मीरा रोड कस्बे में किराए के घर में कथित तौर पर उसके लिव-इन पार्टनर ने 32 वर्षीय युवती की हत्या कर शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। पुलिस ने बुधवार देर रात यह जानकारी दी। नयानगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि नृशंस हत्या आकाशगंगा बिल्डिंग की सातवीं मंजिल के फ्लैट नंबर 704 में हुई, हालांकि जघन्य हत्या की तारीख का पता नहीं चला है। अपराध का पता आज शाम तब चला, जब कुछ पड़ोसियों ने बंद फ्लैट से दरुगध आने की शिकायत की और पुलिस को सूचित किया। नयानगर थाने की एक टीम...