मनमोहन, आडवाणी, अंसारी ने घर से वोट डाला
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान होगा। लेकिन उससे पहले बुजुर्ग लोगों ने घर से मतदान करना शुरू कर दिया है। पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी ने घरेलू मतदान सुविधा का इस्तेमाल करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान किया। दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है कि दिल्ली में गुरुवार को बुजुर्ग मतदाताओं और दिव्यांग व्यक्तियों के लिए घर पर मतदान की सुविधा शुरू की गई।...