सबके हाथ में अपनी पसंद के रंग का संविधान
नई लोकसभा के पहले सत्र के पहले दिन संसद भवन के परिसर में दिलचस्प नजारा था। सभी विपक्षी पार्टियों के सांसद अपने हाथ में संविधान लेकर पहुंचे थे। संसद परिसर में महात्मा गांधी की मूर्ति के सामने विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया तब भी उनके हाथ में संविधान की प्रति थी। संसद के अंदर भी सब संविधान लेकर बैठे रहे और कई सांसदों तो संविधान की कॉपी लेकर शपथ लेने गए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी सीट पर बैठे बैठे संविधान की कॉपी दिखाई। सो, इस बार संसद सत्र की थीम संविधान हो गई...