LOPAR Storm

  • सावधान! आ गया एक और तूफान, इन राज्यों में दिखेगा तबाही का मंजर…

    LOPAR Storm: देशभर में मानसून का दौर छाया हुआ है. मैदानी इलाकों और पहाड़ों में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. वहीं अब बात करें तटीय इलाकों की तो यहां पर तूफान की संभावना बनी हुई है. बंगाल को खाड़ी से उठा कम निम्न दबाव के चक्रवात ने तूफान का रूप ले लिया है. इसका नाम लोपार (LOPAR) तूफान रखा गया है. ओडिशा और उससे सटे उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों से लगे उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी पर बना दबाव पिछले 6 घंटों के दौरान 7 किमी प्रति घंटे की गति से लगभग पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर...