Lord Ram

  • बिहार में रामनवमी पर गूंज रहे ‘जय श्रीराम’

    पटना। बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के गांव-गांव तक मर्यादा पुरूषेातम भगवान श्रीराम (Lord Ram) के जन्मोत्सव रामनवमी (Ram Navami) पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। गुरुवार सुबह से ही मंदिरों में रामनवमी को लेकर श्रद्धालुओं (devotees) का तांता लगा हुआ है तथा श्रद्धालुओं द्वारा लगातार 'जय श्रीराम' व 'जय हनुमान' का उद्घोष किया जा रहा है। रामनवमी को लेकर राजधानी पटना की सभी सड़कें महावीरी ध्वजा, बैनर, रामनाम पताका और तोरण द्वार से सजे नजर आ रहे हैं। पूरा इलाका बुधवार की रात से ही राममय हो गया है। राज्य के सभी मंदिरों को फूल-मालाओं और आकर्षक...