कुसाले, सेन और सिंधू आगे बढ़ते हुए
पेरिस। भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने बुधवार को पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस स्पर्धा के फाइनल के लिये क्वालीफाई किया।साथ ही बैडमिंटन, तीरंदाजी, टेबल टेनिस और मुक्केबाजी की स्पर्धाओं में भी भारतीय खिलाड़ी अगले दौर में पहुंचे है। कुसाले ने जहां फाइनल के लिये क्वालीफाई किया वहीं ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर चूक गए। कुसाले क्वालीफाइंग दौर में 590 (38 एक्स ) का स्कोर करके सातवें स्थान पर रहे। वहीं ऐश्वर्य प्रताप 589 (33 एक्स) का स्कोर करके 11वें स्थान पर रहे । शीर्ष आठ निशानेबाज ही फाइनल के लिये क्वालीफाई करते हैं । कुसाले ने नीलिंग में 198...