लिट्टे को फिर से खड़ा कर रहे रैकेट का भंडाफोड़, एनआईए ने चेन्नई से एक को पकड़ा
नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) को पुनर्जीवित करने के लिए काम कर रहे भारत-श्रीलंका (India-Sri Lanka) के अवैध ड्रग्स (Illegal Drugs) और हथियारों की तस्करी करने वाले रैकेट पर छापेमारी (Raid) की है। चेन्नई में संदिग्धों के कई स्थानों पर छापा मारकर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एनआईए ने छापे के दौरान भारी मात्रा में नकदी, सोने के बिस्कुट, डिजिटल डिवाइस, ड्रग्स और दस्तावेज के साथ-साथ अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की। एजेंसी ने जुलाई 2022 में रैकेट की जांच शुरू की। अब तक एनआईए ने मामले में 14 गिरफ्तारियां...