यूगांडा में आतंकवादियों ने स्कूल पर हमला किया, 25 की मौत
Uganda School Attack :- यूगांडा में इस्लामिक स्टेट से जुड़े आंतकवादियों द्वारा एक स्कूल पर किए गए हमले में कम से 25 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह हमला शुक्रवार को मपोंडवे के लुबिरिहा सेकेंडरी स्कूल में हुआ। पुलिस ने एक बयान में कहा कि यह हमला कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (डीआरसी) में स्थित एक यूगांडा समूह एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एडीएफ) द्वारा किया गया था। पुलिस ने कहा कि सैनिक उस समूह का पीछा कर रहे हैं जो डीआरसी में विरुंगा नेशनल पार्क की ओर...