‘विटामिन के’ की कमी वाले लोगों के फेफड़े खराब होने की संभावना अधिक
Vitamin K :- जिन लोगों के ब्लड में 'विटामिन के' का स्तर कम होता है उनके फेफड़े खराब होने की संभावना अधिक होती है। इसकी कमी वाले लोग अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (सीओपीडी) और घरघराहट से पीड़ित होते हैं। गुरुवार को प्रकाशित हुए एक अध्ययन में यह खुलासा हुआ है। 'विटामिन के' पत्तेदार हरी सब्जियों, वनस्पति तेलों और अनाजों में पाया जाता है। यह रक्त (ब्लड) के थक्के जमने में भूमिका निभाता है, और इसलिए शरीर को घावों को ठीक करने में मदद करता है। लेकिन, शोधकर्ताओं को फेफड़ों के स्वास्थ्य में इसकी भूमिका के बारे में बहुत कम...