रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम का फर्स्ट लुक जारी
मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत (Rajinikanth) की आने वाली फिल्म 'लाल सलाम' (Lal Salaam) से उनका फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। रजनीकांत की आने वाली फिल्म 'लाल सलाम' से उनका फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है। रजनीकांत की इस फोटो को लायका प्रोडक्शंस (Lyca Production) के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'मुंबई में आ गया है सबका फेवरिट भाई। तलैवा का होने जा रहा है आगाज। लाल सलाम में मोईद्दीन (Moideen) के रोल में सुपरस्टार रजनीकांत। ये भी पढ़ें- http://मणिपुर में फंसे मध्यप्रदेश के बच्चों से शिवराज...