आबकारी नीति मामले में व्यवसायी ढल की जमानत याचिका पर 12 मई को सुनवाई
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने आबकारी नीति (Excise policy) मामले में व्यवसायी अमनदीप सिंह ढल (businessman Amandeep Singh Dhall) की जमानत अर्जी (bail application) पर सुनवाई के लिए 12 मई की तारीख तय की है। राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) के विशेष सीबीआई (CBI Judge) जज एम.के. नागपाल (M.K. Nagpal) ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आरोपी के संयुक्त अनुरोध पर ढल की याचिका पर सुनवाई की तारीख दी है। ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक एन.के. मट्टा ने यह कहते हुए स्थगन की मांग की कि ईडी द्वारा उनके खिलाफ पूरक अभियोजन शिकायत (ईडी की प्रक्रिया...