क्या शिवराज के लिए अभयदान दे पाएंगे यह उपचुनाव
मध्य प्रदेश में खंडवा लाेकसभा और पृथ्वीपुर, जोबट व रैगांव विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के वैसे तो कोई मायने नहीं है क्योंकि इन चारों सीटों पर जीत हार से सरकार के बनने बिगड़ने पर कोई खास असर पड़ने वाला नहीं है लेकिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए ये उपचुनाव बहुत मायने रखते हैं। इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है महत्वहीन और मुद्दा विहीन इन उपचुनाव में शिवराज जी ने अपने आप को पूरी तरह झाेंक दिया है। madhya pradesh by election या कह सकते हैं यह उपचुनाव उन्होंने अपने सिर माथे ले...