Madrid Open

  • नडाल ने चौथे दौर में हार के बाद मैड्रिड ओपन से ली विदाई

    मैड्रिड। राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने चेक खिलाड़ी जिरी लेहेका (Jiri Leheka) से चौथे दौर में 5-7, 4-6 से हार के बाद मैड्रिड ओपन (Madrid Open), एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में प्रशंसकों से विदाई ली, जिसे उन्होंने अपने शानदार करियर के दौरान पांच बार जीता था। टूर्नामेंट के पांच बार के चैंपियन (2005, 2010, 2013, 2014 और 2017) ने लेहेका के खिलाफ अपनी मैड्रिड ओपन यात्रा का चौथे दौर का मैच दो घंटे और दो मिनट तक चला। Rafael Nadal एक जीत का मतलब मैड्रिड में स्पैनियार्ड के लिए जीत संख्या 60 होती, लेकिन 2003 में मैड्रिड एरेना में एलेक्स...