छत्तीसगढ़ के सट्टेबाज का सीएम पर आरोप
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ से महादेव ऐप बना कर सट्टेबाजी का काम करने वाले आरोपी ने राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले में आरोपी शुभम सोनी ने दुबई से एक बयान वीडियो बनाकर जारी किया है, जिसमें उसने कहा है कि वही महादेव ऐप का असली मालिक है और वह भूपेश बघेल के कहने पर दुबई गया। इससे पहले उसके एक कर्मचारी को ईडी ने गिरफ्तार किया था और उसने ईडी से कहा कि बघेल को 508 करोड़ रुपए दिए गए थे। उस व्यक्ति के पास से पांच करोड़ 39 लाख रुपए नकद बरामद हुए...