शिंदे के नाम पर नहीं लड़ा जाएगा चुनाव
महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन यानी एनडीए यानी महायुति की ओर से विधानसभा चुनाव में किसी का चेहरा पेश नहीं किया जाएगा। बिना सीएम का चेहरा प्रोजेक्ट किए ही गठबंधन चुनाव लड़ेगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जरूर हैं लेकिन पार्टी उनके नाम और उनके दो साल से कुछ ज्यादा समय के राजकाज पर चुनाव नहीं लड़ेगी। भाजपा की ओर से एकनाथ शिंदे और अजित पवार दोनों को यह बात बता दी गई है। हालांकि शिंदे और पवार दोनों को उम्मीद भी नहीं थी कि भाजपा उनका नाम आगे करेगी। लेकिन एकनाथ शिंदे के समर्थकों को लग रहा था कि भाजपा की ओर...