शिंदे होंगे अजित पवार का पांचवां शिकार!
अजित पवार को लेकर पिछले कुछ दिन से कई संयोगों की चर्चा हो रही है, जिसमें एक संयोग यह है कि वे जिस मुख्यमंत्री की सरकार में उप मुख्यमंत्री बनते हैं वह समय से पहले हट जाता है या उसका कद कम हो जाता है। अब तक वे चार मुख्यमंत्रियों के साथ उप मुख्यमंत्री बने हैं और किसी ने कार्यकाल पूरा नहीं किया। उलटे सबका कद कम हुआ या वह किसी न किसी मुश्किल में फंसा। अशोक चव्हाण से लेकर पृथ्वीराज चव्हाण और देवेंद्र फड़नीस से लेकर उद्धव ठाकरे तक, सबके साथ ऐसा हुआ है। अब वे पांचवीं बार एकनाथ...