बस पलटी, छह बच्चों की मौत
चंडीगढ़, भाषा। हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को स्कूल के बच्चों को लेकर जा रही एक बस के पलट जाने से छह विद्यार्थियों की मौत हो गई और करीब 20 घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद घटना की जांच के आदेश दिये हैं। पुलिस ने बताया कि बस एक निजी स्कूल की थी। उसने कहा कि चालक तेज गति से बस चला रहा था, जिससे उसने नियंत्रण खो दिया और बस एक पेड़ से टकराने के बाद पलट गयी। कुछ खबरों में...