Mahsa aminis

  • क्या महसा अमिनी ने ज़िन्दगी यूं ही गँवा दी?

    पिछले साल पूरा ईरान तब स्तब्ध रह गया था जब युवा कुर्दिश-ईरानी युवती महसा अमिनी को अपने बाल सार्वजनिक रूप से दिखाने की कीमत हिरासत में मौत के रूप में चुकानी पड़ी थी।उस घटना से ईरान की लड़कियां, किशोरियां और महिलाएं बहुत दुखी और परेशान हुईं। वे सड़कों पर उतरीं, उन्होंने अपना गुलूबंद जलाया और बाल कटवाए। पुरूष भी महिलाओं के समर्थन में आगे आए और इसने कई वर्षों में हुए देश के सबसे बड़े सरकार-विरोधी प्रदर्शनों का रूप ले लिया। जैसा कि अनुमान था, इस प्रतिरोध को सख्ती से दबाया गया। ईरान के सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को पीटा, सैंकड़ों...