सलमान खान एकबार फिर आ रहे है प्रेम बनकर, एकबार फिर से प्यार करने..
Maine Pyar Kiya Re-Release: सलमान खान एक बार फिर से अपनी सुपरहिट छवि में लौट रहे हैं, इस बार प्रेम बनकर। उनकी आने वाली फिल्म में वह एक बार फिर से अपने प्रेम के किरदार में नजर आएंगे, जिसे उनके फैंस ने हमेशा से पसंद किया है। सलमान एक बार फिर से प्यार की कहानी लेकर आ रहे हैं, जिसमें उनका वही सरल, मासूम और दिल छू लेने वाला अंदाज देखने को मिलेगा। प्रेम के किरदार में सलमान की वापसी उनके चाहने वालों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगी। तैयार हो जाइए, एक बार फिर से सलमान के...