ढोकला विक्रेता को मिला PETA Award, पतंग उड़ाने के दौरान धागों से पक्षियों को बचाने के लिए…
सूरत | PETA Awards India : मकर सक्रांति के मौके पर आसमानों में उढ़ने वाले पतंगों के कारण हर साल कई पक्षियों की जान मुश्किल आ जाती है. इसके लिए हर साल लोगों से संभल कर और सीमित संख्या में पतंगबाजी के लेिए भी अपील की जाती है. ऐसे में गुजरात के सूरत में पेटा इंडिया ने एक खमण (ढोकला) विक्रेता को लोगों को मांझे या नायलॉन के धागे के उपयोग से रोकने को लेकर की गई पहल के लिए पुरस्कृत किया गया. कहा गया कि उनकी इस पहल के कारण कई पक्षियों की जान बची औऱ उन्होंने दूसरों को...