सोनम कपूर ने शेयर किया सिंपल मेकअप रूटीन
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने सिंपल मेकअप रूटीन की एक झलक शेयर की है। सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने "गेट रेडी विद मी" वीडियो के स्टेप्स दिखाए। क्लिप में, वह अपने फेस को मसाज करने के बाद मॉइस्चराइजर से मेकअप की शुरुआत करती हैं, फिर सीरम और प्राइमर का यूज करती हैं। इसके बाद, सोनम (Sonam) थोड़ा सा फाउंडेशन और कंसीलर लगाती हैं और अपनी आंखों के नीचे लूज पाउडर से मेकअप करती हैं। Sonam Kapoor फिर एक्ट्रेस अपने आईलिड और आइब्रो को सेट करती हैं, और थोड़ा ब्लश और हाइलाइटर लगाती हैं। मस्कारा लगाने से...