प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया बेटी मालती का समर लुक
Priyanka Chopra :- ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, जो इस समय फैमिली वेकेशन पर हैं, ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की झलक दिखाई। पति निक जोनास और बेटी मालती (जिसे प्यार से एमएम कहा जाता है) के साथ प्रियंका समुद्र के किनारे क्वालिटी टाइम बिता रही हैं। इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका ने मालती की तस्वीर शेयर की। इसमें वह एक सुंदर स्काई ब्लू मोनोकिनी पहने हुए देखी जा सकती है, जिस पर स्ट्रॉबेरी प्रिंट है। उन्होंने इस आउटफिट को मैचिंग हैट और ब्लैक सनग्लासेस के साथ पेयर किया है। एमएम के हाथ में गोल्ड ब्रेसलेट भी दिखाई दे रहा...