वोट के लिए मोदी और कितना गिरेंगे ?
चर्चिल ने कहा था, भारत के नेताओं की भाषा तो मीठी होगी मगर दिल चालबाजियों से, बेवकूफियों से भरा होगा। वे भारत को खत्म कर देंगे। उनका कहां आज सही साबित हो रहा है। ऐसी-ऐसी बाते कही जा रही हैं कि जिनकासच से कोई ताल्लुक ही नहीं है। खुद नोटबंदी करके घरेलू महिलाओं का सारा धन निकलवा लिया था। जो वे परिवार के आड़े वक्त के लिए रखती थीं। और अब मोदी कह रहे हैं कि कांग्रेस महिलाओं के मंगलसूत्र छीन लेगी! अगर ब्राह्मणों के खिलाफ नफरत फैलाने से वोट मिलेगा तो उसके खिलाफ फैलाएंगे। राजपूतों के खिलाफ फैलाई ही...