पुणे पुलिस ने ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां को हिरासत में लिया
पुणे (महाराष्ट्र)। पुणे ग्रामीण पुलिस ने गुरुवार को आईएएस-प्रोबेशनरी अफसर पूजा एमडी खेडकर (Pooja MD Khedkar) की मां मनोरमा दिलीप खेडकर (Manorama Dilip Khedkar) को महाराष्ट्र के रायगढ़ के महाड कस्बे से हिरासत में लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मनोरमा करीब एक सप्ताह से लापता थीं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मुलशी में कुछ किसानों को कथित तौर पर उनकी जमीन हड़पने के लिए पिस्तौल से धमकाती नजर आ रही थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मनोरमा रायगढ़ जिले के महाड कस्बे के पास एक छोटे से होटल में छिपी हुई थीं, जहां से पुणे...