मणिपुर पर हंगामा जारी
नई दिल्ली। संसद के मानसून सत्र के तीसरे सोमवार को भी मणिपुर के मसले पर हंगामा जारी रहा और दोनों सदनों में कामकाज नहीं हुआ। विपक्षी पार्टियां दोनों सदनों में चर्चा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब देने की मांग कर रही हैं। इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने सोमवार को संसद भवन परिसर में सामूहिक प्रदर्शन भी किया। सोमवार की सुबह कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी सांसदों ने संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया और नारेबाजी की। दूसरी ओर सरकार कह रही है कि वह चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष चर्चा...