झारखंड के कोल्हान में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़
Jharkhand :- झारखंड के कोल्हान इलाके के गोइलकेरा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इसमें सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के एक डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार तिवारी को गोली लगी है। उन्हें इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया है। बताया गया कि पुलिस और सीआरपीएफ की टुकड़ी चाईबासा के पंचलताबुरू जंगल में बुधवार को सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाए माओवादी नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। डिप्टी कमांडेंट दीपक कुमार के हाथ में गोली लगी। जवाब में सुरक्षा बलों के जवानों ने भी फायरिंग की। मुठभेड़ के...