Mark Rutte

  • सैंडू ने सुरक्षा सुनिश्चित करने में सहयोग के लिए नाटो का किया धन्यवाद

    मोल्दोवा की राष्ट्रपति मैया सैंडू ने सुरक्षा को सुनिश्चित करने में समर्थन के लिए उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (NATO) को धन्यवाद किया हैं। राष्ट्रपति ने एक बयान में यह जानकारी दी। और की नाटो ने बुधवार को अगले चार वर्षों के लिए इस गठबंधन के महासचिव के रूप में डच प्रधानमंत्री मार्क रूटे को नियुक्त करने की मंजूरी दी। और साथ ही वह अक्टूबर में अपने नए कर्तव्यों को शुरू करेंगे। बयान में कहा गया है कि सैंडू ने रूटे को नाटो महासचिव चुने जाने पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपने संदेश मेंन मोल्दोवा और नाटो के बीच साझेदारी के...