पेरिस ओलंपिक मेडल टैली : टॉप पर चीन, भारत 39वें स्थान पर
पेरिस। चीन ने पूल और शूटिंग रेंज में अपने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए जिमनास्टिक में दो रजत पदक जीते और गुरुवार को पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में मेडल टैली (Medal Tally) में टॉप पर कब्जा किया, जबकि मेजबान फ्रांस ने दूसरा स्थान हासिल किया। गुरुवार को प्रतियोगिता के छठे दिन से पहले, चीन के नाम 9 स्वर्ण, 7 रजत और 3 कांस्य पदक हैं, जिससे उसके खाते में कुल 19 पदक आए। मेजबान फ्रांस ने टैली में बढ़त बनाते हुए महिलाओं की ट्रायथलॉन और रग्बी सेवन्स में पदक जीते। जबकि तैराकी, घुड़सवारी और तलवारबाजी में 8 स्वर्ण सहित...