मियांवाली में प्रशिक्षण हवाई अड्डे पर हमला विफल, तीन आतंकवादी ढेर
Mianwali Air Base :- पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस (वायुसेना प्रशिक्षण अड्डा) पर छह आतंकवादियों ने शनिवार सुबह हमला किया। पाक सेना ने वायु सेना प्रशिक्षण अड्डा में प्रवेश करने से पहले ही तीन आतंकवादियों को मार दिया गया था और अन्य तीन को घेर लिया गया था। सेना की मीडिया विंग आईएसपीआर ने यहां जारी बयान में कहा कि पाकिस्तानी सेना ने आज तड़के वायु सेना के मियांवाली वायु प्रशिक्षण अड्डे पर आतंकवादी हमले को नाकाम कर दिया। यह घटनाक्रम उन घटनाओं की कड़ी के बाद हुआ है जिनमें बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में कम से कम 17 सैनिक मारे...